प्राइमरी स्कूल अम्बोटा में लगा डेंटल कैंप:रोटरी क्लब परवाणू ने किया आयोजन, 126 बच्चों के जांचे दांत

परवाणू6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्राइमरी स्कूल अम्बोटा में बच्चों के दातों की जांच करते चिकित्सक। - Dainik Bhaskar
प्राइमरी स्कूल अम्बोटा में बच्चों के दातों की जांच करते चिकित्सक।

रोटरी क्लब परवाणू ने अम्बोटा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने 126 बच्चों के दांतों की जांच की। इस अवसर पर रोटरी क्लब परवाणू की अध्यक्ष डॉ. शालू शर्मा, सेक्रेटरी भूषण गोयल, पूर्व अध्यक्ष योगिंद्र दिवान व डॉक्टर ब्रिंद कपिल उपस्थित रहे।

डेंटल चेकअप कैंप के दौरान दांतों के विशेषज्ञ डॉ. हितैषी व डॉ. आस्था ने अम्बोटा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 126 बच्चों के दांतों की जांच की। इस अवसर पर डॉक्टर्स ने बच्चों को दांतों से संबंधित कई तरह की जानकारी दी। उन्होंने टॉक शो के माध्यम से बच्चों को दांतों को सुरक्षित रखने के तौर तरीकों के बारे में बताया। उन्हें रोजाना ब्रश करने के साथ साथ ब्रश कैसे करना है, इसकी जानकारी भी दी।

इस दौरान बच्चों को डेंटल किट्स भी डिस्ट्रीब्यूट की गई। गौरतलब है कि रोटरी क्लब परवाणू अपने प्रोजेक्ट 'मुस्कान' के अंतर्गत इस तरह के कैंप लगातार लगाता रहा है। सोमवार को कैंप का आयोजन गांव अम्बोटा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में किया गया। रोटरी क्लब परवाणू की अध्यक्ष डॉ. शालू शर्मा ने बताया की यह स्कूल क्लब द्वारा अडॉप्ट किया गया है, जहां क्लब विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दे रहा है।