हिमाचल के सोलन स्थित आयशर स्कूल परवाणू द्वारा वार्षिक समारोह (हॉबी क्लब शो) का आयोजन किया गया। इस बार वार्षिक समारोह को 'संकलन' नाम दिया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न फील्ड में अपनी स्किल्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
समारोह में परवाणू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील तनेजा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जबकि, सह सिविल जज विनीत कौर शौखीं व प्रिंसिपल दीपक सिंगी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। विनीत कौर शोखी आयशर स्कूल परवाणू की ही छात्रा रही हैं, जोकि वर्तमान में हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) के सह सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर कार्यरत हैं। शुभारंभ मुख्यअतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
स्वागत गीत के साथ शुरू किया कार्यक्रम
इसके बाद विभिन्न क्लबों के छात्रों ने अपने-अपने क्लबों में साल भर सीखी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संगीत क्लब के युवा संगीतकारों ने स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद डांस क्लब, थिएटर क्लब, मार्शल आर्ट्स, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, गिटार, टेबल टेनिस, माइनक्राफ्ट, आउटडोर और इंडोर गेम्स सहित विभिन्न क्लबों के प्रभारियों और छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
शालिनी भल्टा ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट
गेम्स, कुकिंग क्लब, इको क्लब व स्केटिंग, मैजिक शो, ऐ-आई विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम की एंकरिंग तेजस्वी मयंक, यामिनी धर, सागर व अभय ने की। बतौर एंकर तेजस्वी मयंक द्वारा निभाया देव ऋषि नारद मुनि का किरदार लोगों को खूब पसंद आया। इस अवसर पर स्कूल को-ऑर्डिनेटर शालिनी भल्ला ने सत्र 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्यअतिथि ने बच्चों का प्रदर्शन बताया काबिले तारीफ
अपने संबोधन मे मुख्यअतिथि सुनील तनेजा ने स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से बच्चों ने विभिन्न फील्ड में अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। बच्चों में स्किल्स का बेस डेवलपमेंट करने के लिए स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल दीपक सिंगी द्वारा मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.