परवाणू में ट्रक ड्राइवर की अचानक मौत:पार्किंग में जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा था, अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत करार दिया

परवाणू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना परवाणू। - Dainik Bhaskar
पुलिस थाना परवाणू।

परवाणू में एक ट्रक ड्राइवर की अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद उसकी मौत हो गयी। ड्राइवर को उल्टियां होने के बाद वह अचेत हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक पार्किंग परवाणू में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में जमीन पर लेटा हुआ है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक गोपिंदर सिंह टीम के साथ पहुंचे तो पाया कि अचेत अवस्था मे व्यक्ति ज़मीन पर लेटा हुआ है। ट्रक चालक राजेश गुप्ता को एंबुलेंस द्वारा ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक राजेश गुप्ता पुत्र सिकंदर गुप्ता निवासी गांव व डाकघर भेड़िया जिला गोपालगंज बिहार उम्र 36 वर्ष है। वह बीती शाम अपने ट्रक का ड्राइविंग डोर खोलकर खून की उल्टी कर रहा था। लोगो ने उसे ट्रक से नीचे उतारा तथा नीचे ज़मीन पर लेटा दिया। वहां पहुंचे लखविन्द्र सिंह व ट्रक मालिक अनिल कुमार निवासी कालका ने 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी परवाणू फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही आगे की करवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...