बिजली के उपकरण व पारम्परिक सामान चोरी:परवाणू थाना में मामला दर्ज, बंद घर में चोरो ने लगाई सेंध

परवाणू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना परवाणू। - Dainik Bhaskar
पुलिस थाना परवाणू।

हिमाचल में परवाणू के पुलिस थाना के अंतर्गत सेक्टर 6 में चोरी का मामला सामने आया है। इस बार चोरो ने बंद पड़े एक मकान को निशाना बनाया है। घर के मालिक पिछले कुछ महीनों से शहर से बाहर थे। जानकारी के अनुसार बुशरा अहुजा पुत्री लेफ्टिनेंट डॉक्टर एनसी आहूजा निवासी सीएटी ब्लॉक ए1 मकान नम्बर 70 ,सेक्टर-6, परवाणू की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में बुशरा आहुजा ने बताया की वह जून 2022 से अब तक परवाणू से बाहर थी। सुबह जब वह वापस आई तो शिकायत कर्ता ने पाया कि उसके घर में चोरी हो गई है। घर का सामान गायब था जिसमें सीलिंग व टेबल फैन, शुद्ध पारम्परिक पीतल, बड़ा पारंपरिक बॉक्स (संदूक) व तबला शामिल है। उपरोक्त मामले की आगे की जांच SI गोपिन्दर पाल द्वारा की जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी फूल चंद द्वारा की गई।

खबरें और भी हैं...