अंब में मिली लाश की हुई पहचान:युवती जालंधर की रहने वाली; शव के पास मिले फोन से पुलिस परिजनों तक पहुंची

अंब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल में ऊना के अंब के घेवट बेहड़ में मिली युवती की लाश की शिनाख्त हो गई है। युवती जालंधर के फिल्लौर की रहने वाली है। युवती के पिता रामजी ने बताया कि 2 दिन पहले बलजीत कौर (21) अपनी मां कश्मीर कौर को किसी सहेली की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। 24 जनवरी को उन्हें बलजीत की लाश मिलने की सूचना मिली।

पुलिस को युवती की लाश के पास फोन बरामद हुआ था। सिम नंबर के आधार पर जांच की गई तो लड़की फिल्लौर की रहने वाली मिली। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क साधा।

भाई ने लेकर दिया था मोबाइल
बलजीत के पिता रामजी ने बताया कि उसकी बेटी दसवीं तक पढ़ी हैं। 20 तारीख को ही उसके भाई सुखबीर सिंह ने उसे सेकेंड हैंड मोबाइल दिलाया था। इससे पहले उसकी बेटी के पास मोबाइल नहीं था। उसने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने उसकी बेटी की हत्या की है।

पिता के बयानों पर मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में बलजीत कौर के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।