हिमाचल के जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गगरेट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उमेद पैलेस, कलोह में आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंवर ने की।
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैतन्य शर्मा को गगरेट विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में अपना पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया है। इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जिसमें अभिषेक, प्रथम, उमेश, सक्षम, ध्रुव, लकी, राज कुमार, राजेंद्र, संजीव कुमार, विक्की, विकास, दत्तु, शशि और कुलदीप ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली।
इस दौरान चैतन्य शर्मा के समर्थन में उनके हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चैतन्य शर्मा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की और उसके अगले दिन मुझे नामांकन करना था। इसलिए मैं ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिल नही पाया, लेकिन मुझे नामांकन के दिन जो प्यार मिला और उसके बाद आम सभा में सभी कार्यकर्ताओं ने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया। मैं उसके लिए आप सभी का ऋण रहूंगा।
कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा बोले
चैतन्य ने आगे कहा उनकी टीम युवा शक्ति पराक्रम पिछले तीन साल से समाज सेवा के कार्यों से जुड़ी हुई है।वह उसी मिशन और विजन के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस विजन और मिशन में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उनका साथ देगा। चैतन्य शर्मा ने कहा कि वो गगरेट में नेता नहीं बल्कि आप सबका बेटा बनकर आए हैं और सबका बेटा बनकर भविष्य में कार्य करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.