काला अंब में काटे गए 24 ट्रैफिक चालान:लोगों ने ओवर स्पीड, विदाउट हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग नियम का उल्लंघन किया, कइयों को मिली चेतावनी

अंब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नाके पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पकड़ने के लिए सिस्टम चैक करते पुलिस कर्मी। - Dainik Bhaskar
नाके पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पकड़ने के लिए सिस्टम चैक करते पुलिस कर्मी।

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 लोगों के चालान काटे हैं। जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को नंदपुर में नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 लोगों के चालान काटे।

उन्होंने बताया कि इनमें ओवरस्पीड, विदाउट हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान शामिल है। पुलिस काफी समय से लोगों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील कर रही है, बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों की लगातार उल्लघंना कर रहे हैं, जिसके चलते यह लोग खुद के साथ-साथ रोड पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे लोगों पर निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लोगों का ओवरस्पीड वाहन चलाना ही रहा है। यही कारण है कि पुलिस अब लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए चालान काटने की कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...