अंब में देसी शराब के साथ एक काबू:गश्त के दौरान पुलिस को देख भागने की कोशिश, पीछा कर दबोचा

अंब3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना अंब। - Dainik Bhaskar
पुलिस थाना अंब।

हिमाचल के ऊना स्थित अंब में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 बोतल संतरा मार्का शराब बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस की एक टीम बने दी हट्टी की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस जब मंदिर इंदौरा के पास पहुंची तो उन्होंने बने दी हट्टी की तरफ से एक व्यक्ति को अपने दाहिने कंधे पर एक बोरा उठाकर आते हुए देखा। पुलिस ने उसे देखकर जब अपनी गाड़ी रोकी तो व्यक्ति घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर उसको धर दबोचा।

शराब के दस्तावेज नहीं दिखा पाया आरोपी
तलाशी लेने पर पुलिस को उसके बोरे से 10 बोतल संतरा मार्का की बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। पुलिस ने आरोपी गुरवचन सिंह पुत्र अमर चंद निवासी आदर्श नगर अंब के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है।