अंब के पतेहड़ में मिला शव:शिनाख्त नहीं, पिछले 25 सालों से गांव में रह रहा था

अंब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के ऊना स्थित अंब की नैहरीयां पंचायत के पतेहड़ गांव से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हैरानी की बात है कि वह गांव में पिछले 25 साल से रह रहा था, लेकिन किसी को भी उसका नाम-पता मालूम नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

जानकारी अनुसार लगभग 55 वर्षीय मृतक पिछले लगभग 25 साल से अतुल शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के कच्चे मकान में रह रहा था। यह व्यक्ति किसी के साथ बातचीत नहीं करता था। लोगों के घरों में जाकर थोड़ा काम करके अपनी गुजर-बसर कर रहा था। यह व्यक्ति कहां का रहने वाला है और कौन इसके माता-पिता हैं, इसकी जानकारी गांव में किसी को भी नहीं है। लोग इसे यहां पर शंकर के नाम से पुकारते थे।

108 एंबुलेंस टीम ने जांच कर बताया मृत
शनिवार रात शंकर मकान में जाकर सो गया। रविवार सुबह जब वह बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने उसके मकान के पास जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 108 व पंचायत प्रधान को दे दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की टीम ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस थाना अंब में दे दी।

पांव में पड़े थे कीड़े
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक के एक पांव में चोट लगी थी, जिसमें कीड़े तक पड़ चुके थे। SHO आशीष पठानिया ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। न ही इसे गांव में कोई जानता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।