जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता:गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आरब ने जीता सिंगल मुकाबला

अंब5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खिलाड़ी आरब को सम्मानित करते हुए प्रिंसिपल। - Dainik Bhaskar
खिलाड़ी आरब को सम्मानित करते हुए प्रिंसिपल।

ऊना में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आरब ने फाइनल प्रतियोगिता अपने नाम की।

इस प्रतियोगिता में जिला भर की 12 टीमों ने भाग लिया था। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन ने आरब का सम्मान किया और स्कूल प्रिंसिपल ने उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आरब अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाते हुए अपना अपने परिजनों का स्कूल का नाम रोशन किया है। ये स्कूल के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। MD राजेश गौतम ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। क्योंकि मौजूदा समय में खेलों में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...