हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में शुक्रवार को दोपहर के समय सहायक आयुक्त चिंतपूर्णी मंदिर एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अंब विवेक महाजन ने धर्म पत्नी मीनू महाजन सहित मां चिंतपूर्णी के दरबार में जॉइनिंग के बाद हाजिरी भरी।
इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई।
पूजा अर्चना करने के पश्चात मंदिर परिसर में स्थित पावन हवन कुंड में आहुतियां डाली और सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह मंदिर एसडीओ आरके जसवाल, सीनियर सुपरिनटैंडैंट जीवन कुमार, मंदिर क्लर्क पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जॉइनिंग करने के बाद मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी
वही मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी शमी राज ने माता की चुनरी और फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में एसडीएम को दी।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए विवेक महाजन ने कहा शुक्रवार को सुबह के समय SDM अंब के रूप में जॉइनिंग करने के बाद मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी और बेहतर भविष्य की कामना की इसके अलावा उन्होंने कहा चिंतपूर्णी मंदिर में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें ट्रेडिशनल और आधुनिकता का मिश्रण होगा।
लिफ्ट के काम में तेजी लाने के आदेश दिए
इसके अलावा उन्होंने मंदिर SDM से चिंतपूर्णी मंदिर के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और इसके अलावा चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में स्थित लिफ्ट के काम में तेजी लाने के आदेश दिए। वही बताते चलें विवेक महाजन 2012 एचएस बैच के अधिकारी हैं। और इससे पहले एसडीएम पोंटा साहिब के रूप में तैनात थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.