हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के द्वारा 14वी बटालियन NDRF ने ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। चिंतपूर्णी के बाबा श्री माई दास सदन में 1 दिन के प्रशिक्षण शिविर में जवानों, मंदिर न्यास कर्मचारियों व पदाधिकारियों को ट्रेनिंग की गई।
भीड़ में श्रद्धालुओं की मदद करना मकसद
कैंप में कुल 40 लोगों को प्राथमिक उपचार एवं बचाव की तकनीकें सिखाई गईं। CPR देना सिखाया गया। आपदा में बचाव के गुर बताए गए। इस ट्रेनिंग का मकसद चिंतपूर्णी मंदिर में भीड़ के दौरान बीमार और परेशानी में फंसे श्रद्धालुओं की मदद करना है। उनकी समय रहते जान बचाना सिखाना है।
CPR देने का डेमो देकर सिखाया गया
NDRF कमांडर बटालियन नूरपुर शेखर चौहान और उनके स्वयंसेवियों ने CPR देने का डेमो दिखाया। कैंप में उनके साथ सुमन चहल ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग को-ऑर्डिनेटर और मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह और मंदिर SDO आरके जसवाल, वित्त एवं लेखाधिकारी शम्मी राज आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.