चिंतपूर्णी में बदली पानी की पाइपें:मटमैला पानी आने की आई थी शिकायतें; लोगों को मिली राहत

चिंतपूर्णी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पानी की पुरानी पाइपों को बदलते हुए कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
पानी की पुरानी पाइपों को बदलते हुए कर्मचारी।

ऊना जिला के चिंतपूर्णी नया बस स्टैंड के पास पुरानी पानी की पाइपों को बदल दिया गया। पुरानी पाइपों में मटमैला पानी आने के बाद जल शक्ति विभाग ने अब त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी की मेन लाइन को चेंज किया है। इससे दुकानदारों और स्थानीय लोगों को राहत मिली हैं।

होटलों और दुकानों को मिल रही थी मटमैले पानी की सप्लाई

चिंतपूर्णी में कुछ होटलों और दुकानों में मटमैला पानी की सप्लाई आ रही थी। इसकी शिकायत लोगों ने जल शक्ति विभाग को की। इस पर अब जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने 10 पानी की पाइपों को रिप्लेस किया। इसके बाद लोगों को अब साफ पानी की सप्लाई मिली।

पुरानी पाइपों को बदल दिया गया: SDO

जल शक्ति विभाग के SDO नीरज का कहना है कि मटमैले पानी की सप्लाई की उन्हें शिकायत मिली थी। पानी की पाइप लाइन को बदल दिया गया है। जिसके बाद अब लोगों को साफ पानी की सप्लाई होगी।

खबरें और भी हैं...