चिंतपूर्णी दरबार में एक लाख ने नवाया शीश:चैत्र नवरात्रों से पहले ही उमड़े श्रद्धालु; एक सप्ताह में सबसे ज्यादा लोग पहुंचें

चिंतपूर्णी3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मां के दरबार में हाजिरी भरते श्रद्धालु। - Dainik Bhaskar
मां के दरबार में हाजिरी भरते श्रद्धालु।

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पिछले 1 सप्ताह से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की। पिछले रविवार से लगातार चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। बाहरी राज्य पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश से श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रही।

चिंतपूर्णी के लिए उत्तर प्रदेश से बसों में आ रहे श्रद्धालुओं की बसों की भरवाईं तक लाइने लगी हुई है रविवार को दर्शन करने के लिए डबल लाइन पुराना बस अड्डा पार करते हुए माधो टिला तक पहुंच गई थी। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए 5 से 6 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा था।

चिंतपूर्णी में 22 मार्च से शुरू हो रहा है नवरात्रि मेला
चिंतपूर्णी मे 22 मार्च से नवरात्रों का शुभारंभ हो रहा है। लेकिन मेले से पहले ही चिंतपूर्णी में मेले जैसा माहौल है। 15 से 20 हजार श्रद्धालु हर रोज मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंच रहे हैं। रविवार को लाइनें दुरुस्त रखने के लिए गृह रक्षकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

भीड़ बढ़ने पर गृह रक्षकों को भी मशक्कत करनी पड़ी
​​​​​​​चिंतपूर्णी तैनात होमगार्ड के पीसी पूर्ण सिंह ने बताया कि रविवार को भीड़ के चलते होमगार्ड के जवानों के साथ शनिवार को ब्रीफिंग की गई थी। ताकि व्यवस्थाओं में कोई खामी न रह जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण ग्रह रक्षकों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...