चिंतपूर्णी मंदिर में लगेंगे 70 CCTV कैमरे:मंदिर न्यास ने 20 लाख की राशि खर्च की; नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी

चिंतपूर्णी3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिंतपूर्णी मंदिर में इंस्टॉल CCTV कैमरा। - Dainik Bhaskar
चिंतपूर्णी मंदिर में इंस्टॉल CCTV कैमरा।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में अब मंदिर परिसर व चिंतपूर्णी बाजार CCTV कैमरों की नजर रहेगी। 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि मेल से पहले इस काम को पूरा करने टारगेट रखा गया है। CCTV कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखने में सुविधा होगी। मंदिर क्षेत्र व चिंतपूर्णी बाजार में 70 कैमरे लग रहे हैं।

नवरात्रि में सुरक्षा रहेगी कड़ी
चैत्र नवरात्रि से पहले काम पूरा हो जाने से मंदिर न्यास के अधिकारियों को हर गतिविधि पर नजर रखने में सुविधा मिलेगी। खासकर भीड़ वाले दिनों में जब चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र में जेब कतरे सक्रिय होते हैं। तब इन CCTV कैमरों की मदद से जेब कतरों को पकड़ने और पहचानने में काफी मदद मिलेगी।

ऐसे लग रहे कैमरे
चिंतपूर्णी मंदिर परिसर व बाजार में 70 कैमरें लगाए जाने हैं। जिनमें से लिफ्ट वाली साइट दो कैमरे, गेट नंबर 2 पर दो कैमरे गेट नंबर 3 पर और गेट नंबर 1 पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुराना बस स्टैंड में शंभू बैरियर में कैमरे लगाए गए हैं।

मंदिर SDO आरके जसवाल ने बताया मंदिर न्यास द्वारा इन 70 कैमरों को लगाने पर मंदिर न्यास द्वारा 20 लाख रुपए की राशि खर्च किए जा रही है। इस काम को चैत्र नवरात्रि मेले से पहले पूरा कर लिया जाएगा।