तुषार गर्ग हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता:फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान से पकड़ा, मामले में अभी तक 8 लोग गिरफ्तार

चिंतपूर्णी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के चिंतपूर्णी के साथ लगती गंगोट पंचायत के तुषार गर्ग हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर करने में कामयाबी मिली है। जिसकी पुष्टि डेरा DSP विशाल तिवारी ने उन्होंने कहा कि इस केस में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

देहरा पुलिस DSP देहरा विशाल वर्मा के नेतृत्व में पंजाब में अलग-अलग जगह पर दबिश देकर आरोपितों को पकड़ रही है। अभी तक पुलिस खन्ना से 1, तरनतारन से 2, लुधियाना से 1 व अब राजस्थान से 1 आरोपित को पकड़ कर लाई है। पुलिस कड़ी दर कड़ी सुरागों के आधार पर इन आरोपितों तक पहुंच पाई है।

तुषार गर्ग का फाइल फोटो।
तुषार गर्ग का फाइल फोटो।

बताते चलें कि 12 दिन पहले बुधवार को चिंतपूर्णी के नजदीक मोइन गांव में लूट के मामले में युवा कारोबारी तुषार गर्ग की कुछ नकाबपोश हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। धीरे-धीरे 8 आरोपित गिरफ्त में आ चुके हैं। जल्द ही अंतिम आरोपित भी कब्जे में होगा।

तीसरी पिस्टल भी पुलिस ने की बरामद

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरी पिस्टल भी चिंतपूर्णी के नजदीक एक जगह से सड़क किनारे बरामद कर ली है। इस केस में अभी तक 3 पिस्टल बरामद हो गई हैं। इस केस में सबसे पहले मोगा से गाड़ी रिकवर की गई जो हत्या वाले दिन आरोपित लेकर आए थे। उसके बाद दो पिस्टल, एक मैगजीन, एक चलाई गई गोली का खोल व चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए थे। अब तीसरी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

तुषार गर्ग की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन

वहीं दूसरी और तुषार गर्ग के परिवार के सदस्यों और दोस्तों द्वारा पुराना बस स्टैंड में शाम 4:00 बजे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।