चांदी की शीट से सजेगा मां चिंतपूर्णी मंदिर का द्वार:पंजाब के श्रद्धालु ने की है भेंट; मंदिर प्रशासन शीट पर कराएगा नक्काशी

चिंतपूर्णी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मां चिंतपूर्णी देवी। - Dainik Bhaskar
मां चिंतपूर्णी देवी।

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में दर्शन को पहुंचते हैं। लाखों रुपए, सोना, चांदी दान करते हैं। वहीं अब मां चिंतपूर्णी मंदिर के प्रवेश द्वार पर पंजाब के श्रद्धालु एक ने चांदी की शीट भेंट की है।

अग्रवाल परिवार मां में गहरी आस्था

पंजाब के श्रद्धालु रमेश अग्रवाल द्वारा मां के चरणों में भेंट की गई से शीट 5 किलो की चांदी से बनी है। इस शीट को प्रवेश द्वार की छत पर लगाकर प्रवेश द्वार को सुसज्जित कराया जाएगा। इस पर करीब 4 से 5 लाख का खर्च आएगा। बता दें कि रमेश अग्रवाल द्वारा पहले चिंतपूर्णी मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी चांदी और सोने का काम करवाया गया था। अग्रवाल परिवार की मां चिंतपूर्णी के दरबार में गहरी आस्था है।

सजेगा प्रवेश द्वार

मंदिर एसडीओ आरके जसवाल ने बताया कि पंजाब के श्रद्धालु रमेश अग्रवाल द्वारा चिंतपूर्णी मंदिर में प्रवेश द्वार की दीवार पर चांदी की शीट पर नक्काशी करवा कर प्रवेश द्वार को सजाने का काम करवाया जाएगा। इसके लिए नाप नपाई का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इसका काम शुरू करवा दिया जाएगा।