चिंतपूर्णी के धर्मशाला महंता में सड़क हादसा:टक्कर लगने से स्कूटर सवार की मौत, आरोपी कैंटर ड्राइवर फरार, एक शख्स ने नोट किया वाहन नंबर

चिंतपूर्णी3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिंतपूर्णी थाना पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है। - Dainik Bhaskar
चिंतपूर्णी थाना पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चिंतपूर्णी में गांव धर्मशाला महंता में हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। चिंतपूर्णी थाना के तहत पड़ने वाले तलवाड़ा चिंतपूर्णी मार्ग पर एक कैंटर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे की पुष्टि SHO रोहिणी ठाकुर ने की।

एक शख्स ने नोट किया वाहन का नंबर
SHO ने बताया कि हादसे में स्कूटर सवार पवन कुमार निवासी गांव स्वाणा की मौत हुई है। कैंटर चालक फरार हो गया, लेकिन अपनी गैलरी में खड़े आदर्श डडवाल ने वाहन का नंबर नोट कर लिया। आरोपी की पहचान प्रिंस डोगरा पुत्र बलवंत सिंह निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई।

डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित किया
SHO ने बताया कि आदर्श डडवाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कैंटर का नंबर HR63-C6671 है। आदर्श ने हादसा अपनी आंखों से देखा। वह घायल पवन को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।