हिमाचल के ऊना स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में नवंबर के आखिरी रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर श्रद्धालुओं की डबल लाइन पुराना बस स्टैंड क्रॉस कर गई। श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर दर्शन करने के लिए 2 से 3 घंटों का समय लगा। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:30 तक 12000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दर्शन करने के लिए दर्शन पर्ची ली।
इस दौरान DC ऊना राघव शर्मा के आदेशों के बाद चिंतपूर्णी में पिछले रविवार के मुकाबले इस बार व्यवस्थाओं में सुधार देखा गया। चिंतपूर्णी पुलिस, मंदिर अधिकारी और होमगार्ड के जवान व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए डटे रहे। व्यवस्था बेहतर होने के कारण श्रद्धालुओं और दुकानदारों को कुछ राहत मिली। वहीं, मंदिर न्यास की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
हालांकि लिफ्ट के बाहर भारी जमघट जमा होने के कारण कुछ समय के लिए लिफ्ट को बंद कर दिया गया। वहीं, मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने कहा कि मंदिर में आज श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगों को लिफ्ट के माध्यम से दर्शन कराए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.