चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे ऊना एसपी अर्जित सेन:चैत्र नवरात्रि के लिए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, 450 जवान किए तैनात

चिंतपूर्णी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर। - Dainik Bhaskar
चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर।

हिमाचल के ऊना स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इन नवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। नवरात्रि में एसडीएम अंब विवेक महाजन मेला अधिकारी रहेंगे। जबकि डीएसपी अंब पुलिस मेला अधिकारी रहेंगी।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने शाम को चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही नवरात्रि के दौरान अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

बिना पर्ची दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी
मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले नवरात्रि को तड़के चार बजे खोल दिए जाएंगे और फिर 24 घंटे खुले रहेंगे। सिर्फ भोग और साफ सफाई के लिए मंदिर बंद होगा। मां के भक्तों के लिए दर्शन पर्ची तीन जगह एमआरसी पार्किंग, शम्भू बैरियर व श्री बाबा माईदास सदन में दी जाएगी। बिना पर्ची दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी।

भरवाईं में रुकेंगे बड़े वाहन
चैत्र नवरात्रि के दौरान चिंतपूर्णी में 450 के करीब अतिरिक्त पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने भी शाम पांच बजे के करीब चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि नवरात्रि में साढ़े चार सौ के करीब सुरक्षा कर्मी मेले में व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे। नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को भरवाईं में ही रोक दिया जाएगा।