• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Una
  • Agniveers Will Be Recruited In Sujanpur Tihra, Youth Of Una, Hamirpur And Bilaspur Will Be Able To Apply Online Till July 30

सुजानपुर टीहरा में होगी अग्निवीरों की भर्ती:ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवा 30 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

ऊनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक।

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अग्निपथ योजना के तहत सुजानपुर टीहरा में 29 अगस्त से 8 सितंबर तक सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हमीरपुर कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय थल सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना के तहत सभी आर्म्स के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमेन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेडसमेन 8वीं पास के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

संजीव कुमार ने कहा कि अग्निवीर के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अक्टूबर, 2022 को साढ़े 17 से 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को सेना भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 11 से 21 अगस्त तक रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे। सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा स्टेट ओपन स्कूल से पास हुए अभ्यर्थियों के पास स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र या स्थानांतरण पत्र प्रिंसिपल व BEO/DEO से हस्ताक्षरित होना चाहिए। कर्नल कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास 10वीं का प्रमाण-पत्र, ईमेल ID, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ साइन और बोनाफाइड इत्यादि दस्तावेज होना अनिवार्य रहेगा।