ऊना में VPS का वार्षिक समारोह:16 स्टूडेंट्स को गोल्ड व 2 को सिल्वर मेडल से नवाजा, राम कथा मुख्य आकर्षण रही

ऊना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डांस प्रस्तुति देते स्टूडेंट्स।

हिमाचल के ऊना स्थित VPS (वशिष्ठ पब्लिक स्कूल) में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ. अमरजीत शर्मा ने बतौर चीफगेस्ट शिरकत की। शुरुआत गणेश वंदना से हुई। स्टूडेंट्स की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। धार्मिक संस्कृति पर आधारित राम कथा मुख्य आकर्षण रही। भांगड़े और गिद्दे की प्रस्तुतियों ने खूब धमाल मचाया। अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने तालियां बटोरीं।

चीफगेस्ट ने स्कूल के 16 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और 2 स्टूडेंट्स को सिल्वर मेडल से नवाजा। इनमें शुभम दडोच और आस्था शर्मा को AIIMS ऋषिकेश में MBBS में एडमिशन मिला है। गुरमुख सिंह को AIIMS बठिंडा में MBBS, केशव कपिला को IGMC शिमला में MBBS, नमिता शर्मा को मेडिकल कॉलेज चंबा में MBBS, तन्मय शर्मा को मेडिकल कॉलेज टांडा में MBBS और श्रेया शर्मा को मेडिकल कॉलेज चंबा में MBBS में दाखिला मिला है।

इन स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन
शुभम गुप्ता IIT मद्रास, पार्थ कौशिक, जसजोत सिंह, अर्जुन सिंह दिवाकर, अर्नव छाबड़ा, आन्या वशिष्ठ, कनिष्क दत्ता, रिदम और दिशा गुप्ता को NIT हमीरपुर में एडमिशन मिला है। जबकि सतविंदर सिंह को इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर, कार्तिकेय को राजीव गांधी कॉलेज कांगड़ा और पूनम शर्मा को सुंदरनगर में BDS में एडमिशन मिला है।

समारोह में चीफगेस्ट डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ. अमरजीत शर्मा व अन्य।
समारोह में चीफगेस्ट डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ. अमरजीत शर्मा व अन्य।

अलग-अलग कक्षाओं में ये रहे मेधावी
इसके अलावा मेधावी स्टूडेंट्स को नवाजा गया। पहली क्लास में आरव संख्यान, आयुष सिंह, मन्नत परमार, आयुष डडवाल, तविशा शर्मा, हार्दिक जसवाल, कनवी, अर्षिता शर्मा, गुरमन सिंह, श्रेष्ठ प्रसाद गोंड, स्वास्तिक पटियाल फर्स्ट रहे। दूसरी क्लास में आरूष अरोड़ा, अरीषा, अशमीत, नविष्ठा गुप्ता, राघवी पुरी, रीषिका पुरी, सनमीत, नव्या जैन, युद्धवीर सिंह, तनीषा, सीरत, मेघा, कार्तिकेय, क्षितिज, अवनीत, आकांक्षा, अनन्या शर्मा, अनिरुद्ध, हरगुणप्रीत सिंह

जपजीत ​​​​​​​​​​​​सिंह, शुभम पराशर, अयान जमवाल, पहले स्थान पर रहे। तीसरी क्लास में आरव ठाकुर, परिणीति, चाहत, रणविजय सिंह, शांभवी सिंह, जयकौशल, इशिका, आराध्या, अथर्व जोशी, आर्यन ठाकुर, अरनव पटियाल, अभिनंदन, अयान कपिला व शुभम सहोड़ पहले स्थान पर रहे।

स्टूडेंट्स भांगडे की प्रस्तुति देते हुए।
स्टूडेंट्स भांगडे की प्रस्तुति देते हुए।

चौथी क्लास में अक्षमा, हर्षप्रीत कौर, अनिका, दिव्या, सुहाना, बन्नी ठाकुर, अर्शवीर राणा पहले स्थान पर रहे। 5वीं क्लास में कनन ठाकुर, कुणाल बाली, नंदिनी पुरी, उर्वी, गुरलीन कौर, तमन्ना साहू, माधव पहले स्थान पर रहे। इसी तरह 6ठी क्लास में अंजलि सेठी, कृष्णव शर्मा, भारती जैन, ईशान बोंसरे और रुद्रा सहोड़ पहले स्थान पर रहे। सातवीं क्लास में सार्थक शर्मा, कनव मिश्रा, सुनेत्रा पहले स्थान पर रहे।

इससे पूर्व संस्थान के डायरेक्टर अनुज वशिष्ट ने चीफगेस्ट और अन्य मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट, प्रिंसिपल दीपक कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...