ऊना में फेंसिंग ग्रिल चुराते पकड़ा:पूवोवाल ग्राउंड में हरोली पुलिस की कार्रवाई, स्कूटी समेत किया गिरफ्तार

ऊना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हरोली पुलिस ने फेंसिंग ग्रिल चोरी करते युवक को पकड़ा है। - Dainik Bhaskar
हरोली पुलिस ने फेंसिंग ग्रिल चोरी करते युवक को पकड़ा है।

हिमाचल के ऊना जिले की हरोली पुलिस ने एक युवक को फेंसिंग ग्रिल चुराते पकड़ा है। आरोपी अमित ऊना का रहने वाला है। इस मामले में हरोली पुलिस थाना में संतोष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने आरोपी को पूवोवाल ग्राउंड (रामसर) से पकड़ा है। आरोपी फेंसिंग ग्रिल उखाड़ कर स्कूटी पर रख रहा था। इसके बाद पुलिस ने अमित को अपनी हिरासत में ले लिया। बता दें कि इससे पहले हरोली पुलिस ने 2 दिन पहले टोका मशीन से मोटर चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

उधर, SHO सुनील सांख्यान ने कहा कि पुलिस ने पिछले एक माह में चोरी की कई वारदात को सुलझा लिया है। हरोली क्षेत्र मे चोरी का सामान खरीदने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिन पर नकेल कसी जाएगी। देखने मे आ रहा है कि नशे के जाल में फंसे युवा चोरी की घटनाओं मे संलिप्त हो रहे हैं।