ऊना में विकास पर हो रहे करोड़ों खर्च:जनकौर में सतपाल सत्ती ने पटवार भवन का किया लोकार्पण

ऊना10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जनकौर में पटवार भवन का लोकार्पण करते राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती। - Dainik Bhaskar
जनकौर में पटवार भवन का लोकार्पण करते राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती।

हिमाचल के ऊना विधानसभा क्षेत्र के जनकौर में शनिवार को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने 10 लाख से नवनिर्मित पटवार भवन, साढ़े 6 लाख से प्राइमरी स्कूल के भवन के नवीनीकरण और डेढ़ लाख से स्थापित जिम का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को जिम भवन के विस्तारीकरण का आश्वासन दिया।

सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा हलके के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। 3 माह के भीतर 35 लाख से इस गांव के मोक्षधाम तक जाने वाली सड़क का निर्माण किया गया है। अब मुख्य सड़क जो हाईवे से होते हुए सुनेहड़ा पुल तक से होकर निकलेगी, उसके निर्माण के लिए पौने 3 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कहा कि नंगड़ा में PHC के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया है। इससे लगभग 6 गांवों को सुविधा मिलेगी। वित्त आयोग अध्यक्ष ने कहा कि जनकौर पंचायत में किसान सम्मान निधि के तहत 165 किसानों और 175 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। गांव में लगभग 90 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गई हैं। 150 परिवारों को घरेलू गैस के फ्री कनेक्शन की सुविधा दी गई है।

सतपाल सत्ती ने कहा कि युवा शक्ति को नशे से दूर रखने के लिए गांव-गांव जिम खोले जा रहे हैं। जिससे युवा तंदरुस्ती के साथ-साथ खेलों में अपना और अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर BJP के मंडल अध्यक्ष हरपाल गिल, APMC अध्यक्ष बलवीर बग्गा, पूर्व प्रधान जगदेव सिंह, प्रकाश चंद, किसान मोर्चा के महामंत्री नवदीप ठाकुर, मंजू, सुनीता, सुशील, सूरम सिंह, राजकुमार, विजय कुमार, भाग सिंह, संजय कुमार, हरमेश प्रभाकर समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

जिम का शुभारंभ करते राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती।
जिम का शुभारंभ करते राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती।