DAV ऊना का हिंदी ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन:स्टूडेंट्स ने जीते 41 मेडल; लक्षिता राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित

ऊना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रिंसिपल अतुल महाजन विजेता प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए। - Dainik Bhaskar
प्रिंसिपल अतुल महाजन विजेता प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए।

हिमाचल के ऊना DAV सेनटेनरी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स का हिंदी विकास संस्थान नई दिल्ली द्वारा कराई अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन रहा। जिसका हिंदी विकास परिषद ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें DAV स्कूल के 12 स्टूडेंट्स ने गोल्ड, 14 ने सिल्वर और 15 स्टूडेंट्स ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। विजेता प्रतिभागियों को प्रिंसिपल अतुल महाजन ने प्रशस्ति पत्र व कैश प्राइस देकर सम्मानित किया|

स्कूल की छात्रा लक्षिता को राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान, समर धीमान और उमंग जसवाल को हिंदी बालश्रेष्ठ सम्मान की उपाधि से नवाजा गया। हिंदी विकास संस्थान ने उक्त स्टूडेंट्स को 500-500 रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त शिवेन, रिद्धिमा, राजनप्रीत, शिवांग और अर्शिया का प्रदर्शन भी सर्वश्रेष्ठ रहा।

अतुल महाजन ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर छात्रों में हिंदी विषय के प्रति रुचि पैदा करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कहा कि हर विषय महत्वपूर्ण है। किसी भी विषय के प्रति उदासीनता का भाव नहीं रखना चाहिए। अतुल महाजन ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हिंदी टीचर सुदेश कपिल, सरोज, भारती परमजोत, ममता, रेखा संगीता, रंजू, अनुपमा के प्रयासों की सराहना की।