हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. विजय डोगरा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। हिमाचल से भाजपा की विदाई होना तय है। यह 8 दिसंबर को मतगणना से क्लियर हो जाएगा। हिमाचल के मतदाताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भारी मतदान करके सरकार बदलो हालात बदलो के नारे को सार्थक करने में अहम भूमिका निभाई है।
रविवार को ऊना में प्रेस वार्ता में विजय डोगरा ने कहा कि प्रत्येक वर्ग ने पार्टी के प्रतिज्ञापत्र को समझते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। प्रदेश में जिस तरह के रुझान सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनना तय है। कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस जनता से किए वादों को अमलीजामा पहनाएगी।
विजय डोगरा ने कहा कि गुजरात से जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस गुजरात में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने गुजरात के मतदाताओं से आग्रह किया कि चुनावों में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ अपना मतदान करें। जिससे गुजरात के लोगों को राहत मिले। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल कुटलैहड़ के अध्यक्ष दौलतराम उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.