नॉर्थन, खड्‌ड व टेक्ट्रो ने जीते मैच:ऊना में फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरा दिन; हिमालयन FC और हिमाचल FC का मैच ड्रॉ

ऊना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इंदिरा स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी। - Dainik Bhaskar
इंदिरा स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी।

हिमाचल के ऊना स्थित इंदिरा स्टेडियम में चल रही अंडर-17 क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन 4 मैच कराए गए। दूसरे दिन का पहला मैच नॉर्दन FC और वेंगा बॉयज के बीच खेला गया। इसमें नॉर्थन FC ने एकतरफा खेलते हुए वेंगा बॉयज को 5-2 से पराजित किया। दोनों हॉफ में नॉर्थन FC के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया। दूसरा मैच खड्‌ड और गोलाजो फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। खड्‌ड की टीम ने गोलाजो की टीम को 1-0 से पराजित किया।

तीसरा मैच टेक्ट्रो FC और साई कांगड़ा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। टेक्ट्रो FC ने साईं कांगड़ा को 6-0 से पराजित किया। टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब की टीम दोनों हॉफ में प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों पर भारी पड़ी। साई कांगड़ा की टीम के खिलाड़ी एक गोल नहीं कर पाए। अंतिम मैच हिमालयन फुटबॉल क्लब किन्नौर और हिमाचल FC के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने 1-1 गोल करके मैच बराबरी पर खेला।

फुटबॉल मैच में खिलाड़ी बॉल को रोकने का प्रयास करते हुए
फुटबॉल मैच में खिलाड़ी बॉल को रोकने का प्रयास करते हुए

इस मौके पर फुटबॉल संघ के जिला प्रधान जितेंद्र सैणी सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।