फायर ब्रिगेड यूनियन ऊना के प्रधान मुकेश जसवाल ने हिमाचल में भारतीय सेना की ब्रिगेड की तर्ज पर आपात फायर ब्रिगेड महकमे का विस्तारीकरण करने की मांग उठाई है।
मुकेश जसवाल ने कहा कि भारतीय सेना की ब्रिगेड में जवानों की संख्या 3 से 5 हजार तक होती है, जबकि हिमाचल प्रदेश में आपात फायर ब्रिगेड महकमे में लगभग 1 हजार जवान सेवाएं दे रहे हैं।
नए पद सृजित किए जाने चाहिएं
मुकेश जसवाल ने कहा कि हिमाचल में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के चलते फायर ब्रिगेड जवानों की संख्या काफी कम है। ऐसी स्थिति में घटनास्थल पर जवान कई प्रकार की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। महकमे में 2 हजार नए पद सृजित किए जाने चाहिएं।
यूनियन के प्रधान ने कहा कि सरकार फायर ब्रिगेड के तकनीकी कर्मचारियों को बेसिक पे 10300 और ग्रेड पे 3200+34800 का संशोधित वेतनमान दिया जाए। जनवरी 2022 में लागू किए 2016 से दिए जाने वाले पे स्केल में फायर विंग के तकनीकी कर्मचारियों को वेतन चतुर्थ कर्मचारियों के बराबर मिल रहा है।
मुकेश जसवाल ने कहा कि इन मसलों को जल्द ही CM सुक्खू और डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष उठाया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.