• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Una
  • In Una Mukesh Agnihotri Comment; Himachal's People Supported Congress, Mandate Locked In EVM, Will Fulfill Promises In First Cabinet

ऊना में मुकेश अग्निहोत्री बोले:हिमाचल की जनता ने कांग्रेस का दिया साथ, जनादेश EVM में बंद, पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे वादे

ऊना6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री। - Dainik Bhaskar
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री।

हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को जन समर्थन देते हुए सत्ता में पूर्ण बहुमत से आने का जनादेश EVM में बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आकर बेहतर करने का काम करेंगे। जो वादे किए हैं, उन वादों को पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।

मंगलवार शाम को ऊना में जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से अव्यवस्था के साथ कर्ज का बोझ लादा है, यह अपने आप में सरकार के फेलियर को दिखाता है।

डबल इंजन फेलियर ​​​​​- मुकेश अग्निहोत्री​​
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने 5 वर्ष के कार्यकाल में जिस प्रकार से संसाधनों का दुरुपयोग किया। ऐशो आराम करने और हेलिकॉप्टर घुमाने का काम किया। उससे साफ है कि आज हिमाचल की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं ? कहा कि डबल इंजन फेलियर रहा है। हमने विधानसभा के चुनावों में यह बात रखी कि डबल इंजन सीज रहा है। इसलिए हिमाचल को कोई आर्थिक पैकेज नहीं मिला। कहा कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का काम भाजपा सरकार ने किया।

'कांग्रेस सत्ता में आकर जहां वादे पूरे करेगी'
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो मुद्दे उठाए, उन मुद्दों से चुनावों में भाजपा के नेता भागने का काम करते रहे। इन मुद्दों पर चर्चा नहीं कर पाए। केंद्र सरकार ने हिमाचल को क्या दिया, भाजपा के राष्ट्रीय नेता इसका जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर जहां वादे पूरे करेगी। साथ हिमाचल को मजबूत बनाने के लिए काम करेगी। हिमाचल को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कहा कि कर्मचारियों को OPS देने, महिलाओं को 1500 देने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात हो। हर वादे को कांग्रेस पूरा करेगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में सभी को अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका मिलता है। कहा कि कर्मचारियों की मांग उठा रहे हैं।आउटसोर्स और करुणा मूलक अपनी बात उठा रहे हैं। अन्य कर्मचारी संघ भी अपने मुद्दे रख रहे हैं। जिसमें कोई बुराई नहीं है, इनकी बात सुनकर कई मसले हल होंगे।

कांग्रेस का वादा, OPS को बहाल करेंगे

इसलिए कांग्रेस ने वादा किया है कि OPS को बहाल करेंगे। इससे भाजपा डर गई है, इसलिए कर्मचारियों पर चुनाव आयोग में शिकायत कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसी कर्मचारी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। हम कर्मचारियों के साथ खड़े हैं।