बिलकुआली में लैंडस्लाइड:ऊना-बड़सर मेन रोड पर गिरा मलबा, साइड में कच्चे रास्ते से निकल रहे वाहन

ऊना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बिलकुआली के पास सड़क पर गिरा मलबा।

हिमाचल के ऊना स्थित बड़सर वाया बंगाणा मेन रोड पर बुधवार देर शाम बिलकुआली थानाकलां के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गई। जिससे पहाड़ी का पूरा मलबा सड़क पर आ गिरा और टू लेन सड़क बंद हो गई। इसके चलते कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। फिलहाल सड़क के साथ कच्चा स्पेस होने के चलते यातायात को खोल दिया गया है। जहां से वाहनों की आवाजाही हो रही है।

गनीमत रही कि शाम को लगभग सवा 6 बजे जब पहाड़ी से स्लाइडिंग हुई, उस वक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम थी। जिसके चलते घटना होने से टल गई। उधर, पुलिस ने सड़क पर पहाड़ी से स्लाइडिंग होने की सूचना PWD के अधिकारियों को दे दी है। इसके बाद ही सड़क पर मलबा हटाने का काम शुरू हो पाएगा। जिसके बाद सड़क से यातायात सुचारू होगा।

वहीं, सूचना मिलने पर बंगाणा थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साइड से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। उधर, बंगाणा थाना के SHO बाबू राम ने कहा कि इस बारे में PWD को सूचित कर दिया गया है। अभी वाहनों को साइड में कच्चे रास्ते से भेजा जा रहा है। मलबा हटाने के बाद ही सड़क से यातायात सुचारू हो सकेगा।