हिमाचल प्रदेश के ऊना में मानसून सीजन को लेकर SDM डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन हेल्थ विभाग को निर्देश दिए कि दवाइयों के स्टॉक और मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।
SDM ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मियों में लोगों द्वारा जगह-जगह पर लगाई जा रही मीठे पानी की छबीलों की सेंपलिंग की जाए। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जल स्रोतों, वाटर स्टोरेज टैंकों की साफ-सफाई और सभी पेयजल स्रोतों की क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल नमूनों की समय-समय पर जांच करने को कहा। SDM ने नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नालियों व नालों की साफ-सफाई के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों को तैयार रखें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.