हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला में NCC का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। चौथे दिन NCC कैडेट्स को पॉइंट 22 राइफल चलाना सिखाया जा रहा है। कैडेट्स को टारगेट पर सटीक निशाना साधने का अभ्यास करवाया गया। कमांडेंट कर्नल MB वानखेड़े की देखरेख में NCC कैडेट्स ने राइफल चलाने का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स को राइफल चलाते वक्त सभी तरह की सावधानी बरतने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि जो कैडेट शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन आगे के लिए किया जाएगा। इस शिविर में 600 NCC कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। जिन्हें नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की सीख दी जा रही है। साथ ही कैडेट्स को ड्रिल और परेड का अभ्यास भी करवाया जा रहा है। शिविर में सूबेदार यदविंद्रर, सुपरिटेंडेंट बिपिन शर्मा, क्लर्क रमन कुमार, हवलदार संजीव कुमार, शैल सिंह, भूपिंदर, अजय व विकास, एएनओ कैप्टन अश्विनी कुमार समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.