हिमाचल के ऊना स्थित PG कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC राघव शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीनों स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। जहां ऊना, हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा की EVM मशीनों को थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा गया है। इस बीच उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
राघव शर्मा ने कहा कि EVM और VV-PAT मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहा कि परिसर के भीतर किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। स्ट्रॉन्ग रूम में 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों सहित हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा पर तैनात किए गए हैं।
DC ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना, हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा की मतगणना अलग अलग कक्ष में होगी। प्रत्येक कक्ष में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। कहा कि कॉलेज परिसर में मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। जिसमें विधानसभा वाइज मतगणना के राउंड की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर ADC डॉ. अमित कुमार शर्मा, SDM डॉ. निधि पटेल और तहसीलदार (इलेक्शन) सुमन कपूर उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.