हिमाचल के ऊना जिला के बहडाला में स्कूटी पर घर जा रही युवतियों का पीछा कर छीनाझपटी करने का मामला सामने आया है। इस घटना में स्थानीय लोगों ने पीछा करने वाले वाले एक आरोपी राजेश कुमार को पकड़ लिया है, जो बाइक के पीछे बैठा हुआ था। जबकि दूसरा आरोपी जो बाइक चला रहा था, वहां से फरार हो गया। इस संबंध में बहडाला की मानसी भारद्वाज ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात को मानसी भारद्वाज मैहतपुर से अपनी स्कूटी पर मीनू के साथ घर बहडाला जा रही थी। मानसी भारद्वाज मैहतपुर में सोनी ज्वैलर के पास कार्यरत है। रास्ते में बहडाला के नजदीक बाइक सवार 2 युवकों ने उनका पीछा किया। इस दौरान पीछे बैठी मीनू का बैग छीनने की काेशिश की। इस छीनाझपटी में बाइक सवार और मीनू नीचे गिर पड़े। इतने में एक बाइक चालक मौके से भाग निकला। जबकि नीचे गिरे उसके साथी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद राजेश कुमार को पुलिस के सुपुर्द किया।
मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
उधर, SP अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में धारा 382, 323, 511 व 34 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.