हिमाचल के ऊना विधायक सतपाल रायजादा ने मंगलवार को अजौली गांव के युवाओं के साथ बैठक की। इस दौरान 12 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस में विश्वास जताते हुए हाथ का दामन थामा। विधायक ने सभी युवाओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
सतपाल रायजादा ने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ऊना क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। खासकर युवाओं में ज्यादा रोष है। कहा कि रोजगार न होने से बेरोजगार युवा इधर-उधर भटक रहा है।
विधायक ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी किसी एक राजनीतिक दल के लोगों को परेशान नहीं कर रही है। बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। तभी लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं। कहा कि दो दिन पहले संतोषगढ़ में भाजपा छोड़कर 20 परिवार कांग्रेस में शामिल हुए। यह सिलसिला लगातार जारी है। सतपाल रायजादा ने कहा कि नए जुड़े कार्यकर्ता अपने अपने एरिया में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे।
इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस में शामिल होने वालों में रिषभ, रमन, हरमन गुज्जर, अनिकेत, वीरेंद्र, कृष्ण धीमान, पम्मू, जसवीर, साहिल, रोनी, विशाल, पाला, मोहित, रोहित, गोरू, सौरव, काका, हरजोत, अमनप्रीत, साहिल, करण, सोनू, सागर सहजल, दलेर, तजिंद्र सिंह, दिपांशु, सन्नी, आदित्य, अमन सैणी सहित अन्य शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.