ऊना के युवाओं के लिए नौकरी का मौका:22 पद भरे जाएंगे; रोजगार कार्यालय में कल कैंपस इंटरव्यू; ITI डिप्लोमा धारक और 8वीं पास भी पात्र

ऊना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मॉडल करियर सेंटर ऊना। - Dainik Bhaskar
मॉडल करियर सेंटर ऊना।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बेला बाथड़ी स्थित मैजिक ब्लेड्स प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न श्रेणी के 22 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 15 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय में इंटरव्यू लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8628912413 पर संपर्क करें।

यह रहेगी आयु और शैक्षणिक योग्यता
जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि ग्राइंडर मैन के 10 पद, हेल्पर के 6, क्वालिटी कंट्रोलर का 1, प्रोडक्शन सुपरवाइजर का 1, VMC मशीन ऑपरेटर के 3 और अकाउंटेंट का 1 पद भरा जाएगा।

अनीता गौतम ने कहा कि ग्राइंडर मैन के लिए आयु 20 से 40 वर्ष और मशीनिस्ट ट्रेड में ITI या अनुभव होना जरूरी है। हेल्पर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा
अनीता गौतम ने बताया कि इसी तरह क्वालिटी कंट्रोलर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा के साथ-साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 23 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रोडक्शन सुपरवाइजर पद के लिए फिटर या मशीनिस्ट ट्रेड में ITI या डिप्लोमा होना चाहिए। आयु 23 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है।

VMC मशीन ऑपरेटर के लिए आयु 20 से 40 वर्ष और मशीनिस्ट ट्रेड में ITI या अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अलावा अकाउंटेंट पद के लिए BCOM/MBA फाइनांस के साथ समकक्ष ट्रेड में 5 साल का अनुभव जरूरी है। इंटरव्यू के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा।

खबरें और भी हैं...