हिमाचल के ऊना स्थित बनगढ़ में चल रहे फस्ट इंटर बटालियन T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज HPAP जुन्गा और 2nd IRBN सकोह के बीच खेला गया। जिसमें जुन्गा की टीम ने सकोह बटालियन को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जुन्गा बटालियन के शांता कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।
IRBN सकोह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 19.5 ओवर में सकोह की टीम 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अरुण ठाकुर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। लक्की खान ने 40, राजीव काका ने 29 और परमिंदर सिंह 24 रन बनाए। जुन्गा बटालियन के शांता कुमार ने 3, शुभम ठाकुर, पवन और अतुल कुमार ने 2 2 व रमेश कुमार को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में जुन्गा की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर लिया। जुन्गा के बल्लेबाज शांता कुमार ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 9 चौके व 4 छक्के जड़े। रविकांत ने 51 और डॉ. अमित शर्मा ने 21 रन बनाए। सकोह बटालियन के गेंदबाज सचिन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। अरुण कटोच को 1 विकेट मिला।
इससे पहले चीफगेस्ट कमाडेंट विमुक्त रंजन ने जुन्गा और सकोह के बीच सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ इंट्रोडक्शन की। उन्होंने विजेता टीम और मैन ऑफ द मैच रहे शांता कुमार को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर HPAP जुन्गा के कमाडेंट संजीव गांधी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.