HPAP जुन्गा को हराकर IRBN बनगढ़ बना विजेता:फाइनल में 14 रन से दी शिकस्त, मैन ऑफ द मैच रहे विनीत शर्मा

ऊना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जुन्गा बटालियन की टीम बल्लेबाजी करते हुए।

हिमाचल के ऊना स्थित बनगढ़ में चल रही 1st इंटर बटालियन T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 1st IRBN बनगढ़ ने HPAP जुन्गा को 14 रन से पराजित कर ट्रॉफी को अपने नाम किया। जुन्गा बटालियन उपविजेता रही। बनगढ़ बटालियन के ऑल राउंडर विनीत शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

IRBN बनगढ़ के कप्तान विमुक्त रंजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 19.2 ओवर में बनगढ़ की टीम 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बनगढ़ बटालियन के बल्लेबाज विनीत शर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया। कप्तान विमुक्त रंजन ने 26, राजेश ने 18, नरेंद्र, मिट्‌ठू और विजय ने 15-15 व विकास राणा ने 13 रन बनाए।

शांता कुमार ने चटकाए 4 विकेट

HPAP जुन्गा के गेंदबाज शांता कुमार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शुभम ठाकुर, अतुल कुमार, रमेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। इसके जबाव में HPAP जुन्गा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बना पाई। जुन्गा के बल्लेबाज रविकांत ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 4 छक्के व 2 चौके जड़े। इसके अलावा शुभम ठाकुर ने 34, पवन ने 27, डॉ. अमित शर्मा ने 14 और कंवर सिंह ने 12 रन बनाए।

ADGP अभिषेक त्रिवेदी खिलाड़ियों से इंट्रोडक्शन करते हुए।
ADGP अभिषेक त्रिवेदी खिलाड़ियों से इंट्रोडक्शन करते हुए।

रिटायर्ड DIG RM शर्मा ने फाइनल मैच का किया शुभारंभ
बनगढ़ बटालियन के गेंदबाज विनीत शर्मा ने 3, नरेंद्र ने 2, रजत, मिट्‌ठू और हरमिंदर को 1-1 विकेट मिला। फाइनल मैच का शुभारंभ रिटायर्ड DIG RM शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने 1st IRBN और HPAP जुन्गा के खिलाड़ियों के साथ इंट्रोडक्शन की। जबकि समापन समारोह में ADGP AP&T अभिषेक त्रिवेदी बतौर चीफगेस्ट पधारे। उन्होंने विजेता बनगढ़ बटालियन और उपविजेता जुन्गा बटालियन को ट्रॉफी प्रदान की।

चीफगेस्ट अभिषेक त्रिवेदी उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए।
चीफगेस्ट अभिषेक त्रिवेदी उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए।
अभिषेक त्रिवेदी विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए।
अभिषेक त्रिवेदी विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए।

साथ ही मैन ऑफ द मैच रहे विनीत शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जुन्गा बटालियन के कमाडेंट संजीव गांधी, बस्सी बटालियन के कमाडेंट राकेश सिंह, SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौंडल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...