ऊना ITI में इंटरव्यू 29 मार्च को:डिप्लोमा होल्डर्स को सुजुकी मोटर में रोजगार का अवसर; पहले लिखित परीक्षा होगी

ऊना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ऊना आईटीआई। - Dainik Bhaskar
ऊना आईटीआई।

गुजरात की सुजुकी मोटर में आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए रोजगार पाने का अच्छा मौका है। हिमाचल के ऊना स्थित गवर्नमेंट आईटीआई में 29 मार्च को सुजुकी मोटर के हांसलपुर यूनिट के इंटरव्यू लिया जाएगा।

प्रिंसिपल रविन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे से पहले कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इंटरव्यू प्रक्रिया में फिटर, डीजल मैकनिक, मोटर मैकनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसैस ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकनिक और पेंटर जनरल ट्रेडस में एनसीवीटी के तहत 2017 से लेकर 2022 में पास आउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 18 से 24 साल निर्धारित की गई है।

रविंद्र सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद लिखित परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी उसमें सफल होंगे, उनका कंपनी के अधिकारियों द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सिलेक्ट अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मेडिकल चैकअप के उपरांत प्रदान किए जाएंगे।

15750 रुपए मिलेगा मासिक वेतन
कंपनी पहले साल चयनित अभ्यर्थियों को 21 हजार रुपए सीटीसी और 15750 रुपए मासिक वेतन प्रदान करेगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं देय होगी। कहा कि इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त मैट्रिक, प्लस टू, आईटीआई सर्टिफिकेट, हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट की 3-3 सत्यापित प्रतियां और 3 पासपोर्ट साइज कलर फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।