ऊना में रेस्क्यू किया तेंदुआ:बनगढ़ जंगल में कडक्की में फंसा था, वन विभाग व पुलिस ने 2 घंटे चलाया ऑपरेशन

ऊना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के ऊना स्थित बनगढ़ जंगल से वन विभाग और पुलिस की टीम ने एक नर तेंदुआ का रेस्क्यू किया है। जो वहां कडक्की में फंसा हुआ था। तेंदुआ 3 से साढ़े 3 साल का है। टीम ने तेंदुआ को रेस्क्यू कर उसका ट्रीटमेंट करवाया है। जिसे मामूली घाव पाया गया है। फिलहाल तेंदुआ को बौल के वानर नसबंदी केंद्र में रखा गया है। जहां से तेंदुआ को गोपालपुर जू भेजा जाएगा।

तेंदुआ को पिंजरे में डालते हुए।
तेंदुआ को पिंजरे में डालते हुए।

बता दें कि सोमवार सुबह वन विभाग को पुलिस ने सूचित किया था कि फर्स्ट IRB बटालियन के पास जंगल में एक तेंदुआ कडक्की में फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। तेंदुआ को रेस्क्यू करने में IRB बटालियन की टीम ने वन विभाग का सहयोग किया।

ट्रेंकुलाइजर से बेहोश किया तेंदुआ।
ट्रेंकुलाइजर से बेहोश किया तेंदुआ।

पिंजरे में डालकर भेजा बरनोह
इस दौरान तेंदुआ को ट्रेंकुलाइजर गन से इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया। तेंदुआ को रेस्क्यू करने में 2 घंटे से अधिक समय लगा। फिर उसे पिंजरे में डालकर उपचार के लिए बरनोह लाया गया। जहां रीजनल वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टरों ने नर तेंदुआ का ट्रीटमेंट किया। रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर ने बताया कि तेंदुआ को कडक्की से मामूली चोट आई हैं। वेटनरी डॉक्टरों ने उसे उपचार दिया है।

कडक्की में फंसा तेंदुआ।
कडक्की में फंसा तेंदुआ।

गोपालपुर जू भेजा जाएगा तेंदुआ
जिसे DFO के निर्देश पर गोपालपुर जू या अन्य जगह भेजा जाएगा। उधर, वन विभाग के DFO मृत्युंजय माधव ने कहा कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि तेंदुआ का रेस्क्यू कर ट्रीटमेंट करवाया गया है। उसमें माइनर इंजरी पाई गई है। चोट के ठीक होने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।2. तेंदुए का रेस्क्यू करते हुए।