• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Una
  • Una News : Ethno Botanical Park Andrauli, Budget Need, Deputy CM Mukesh Agnihotri Visited, Central Minister Anurag Thakur

ऊना के अंदरौली में एथनो बोटेनिकल पार्क अधूरा:ट्री हाउस एम्यूजमेंट पार्क व ओपन एयर जिम का काम बाकी, बजट की दरकार

ऊना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अंदरौली स्थित एथनो बोटेनिकल पार्क। - Dainik Bhaskar
अंदरौली स्थित एथनो बोटेनिकल पार्क।

हिमाचल के ऊना जिले के अंदरौली में एथनो बोटेनिकल पार्क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसमें एम्यूजमेंट पार्क और ट्री हाउस का काम बाकी है। न ही अभी ओपन जिम स्थापित हो पाया है। साथ ही एथनो बोटेनिकल पार्क में 2 वाटर एटीएम स्थापित किए जाने हैं। इन कार्यों के लिए वन विभाग को बजट की दरकार है। इसके बाद ही बोटेनिकल पार्क के अधूरे कार्य मुकम्मल हो पाएंगे।

फिलहाल एथनो बोटेनिकल पार्क में स्वच्छता कैफे तैयार हो चुका है। इसमें सोवीनियर शॉप के 2 ब्लॉक बने हैं, जिसमें कुल 6 दुकानें हैं। किचन कॉम्प्लेक्स और मेन गेट कॉम्प्लेक्स का काम पूरा हो चुका है। पर्यटकों की सुविधा के लिए 5 गैजेबो (बुर्ज) बनाए गए हैं। पार्क में टॉयलेट्स निर्मित किए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए 2 बड़ी पार्किंग बनाई गई हैं। जिसमें लगभग 100 वाहन खड़े किए जा सकते हैं।

अंदरौली के एथनो बोटेनिकल पार्क में बनाया गया गैजेबो (बुर्ज)।
अंदरौली के एथनो बोटेनिकल पार्क में बनाया गया गैजेबो (बुर्ज)।

इसके अलावा एथनो बोटेनिकल पार्क की चेन फेंसिंग की जा चुकी है। इन कार्यों पर लगभग साढ़े 4 करोड़ की लागत आई है।

डिप्टी सीएम ने किया था निरीक्षण
बता दें कि 15 अक्टूबर, 2021 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एथनो बोटेनिकल पार्क की आधारशिला रखी थी। 2 मार्च को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अंदरौली में ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ करने आए थे। उन्होंने वहां निर्माणाधीन एथनो बोटेनिकल पार्क का निरीक्षण किया था।

इस बीच मुकेश अग्निहोत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर बोटेनिकल पार्क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिससे अंदरौली में सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।

इसी माह डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने किया था बोटेनिकल पार्क का निरीक्षण।
इसी माह डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने किया था बोटेनिकल पार्क का निरीक्षण।

वीकेंड टूरिस्ट स्पॉट अंदरौली
बता दें कि गोबिंद सागर झील से सटा अंदरौली वीकेंड टूरिस्ट स्पॉट है। जहां बाहरी पर्यटक और स्थानीय लोग स्पीड मोटरबोट और वाटर स्कूटर की राइडिंग के लिए आते हैं। हाल ही में अंदरौली में ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न हुई है। जिससे अंदरौली को देश दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर जगह मिली है।

जल्द होगा काम मुकम्मल
उधर, रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर ने कहा कि एथनो बोटेनिकल पार्क का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। जो पेंडिंग वर्क्स हैं, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...