हिमाचल के ऊना जिले की हरोली पुलिस ने एक भगौड़ा अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने राम कुमार उर्फ रामा पुत्र हरमेश लाल को बालीवाल से गिरफ्तार किया है। जो पंजाब के गढ़शंकर के कोट गांव का रहने वाला है। जो लगभग 2 साल से वांछित था।
बता दें कि 2020 में संतोषगढ़ की एक महिला से राम कुमार ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ छीनाझपटी की। इसके बाद उक्त महिला के कान की सोने की बालियां और 2 अगूंठियां छीन ली थीं। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया था। लेकिन उनमें से 2 आरोपी बाद में कोर्ट से भगौड़ा घोषित हो गए। जिनमें से एक चरणजीत को पुलिस ने एक सप्ताह पहले ऊना से गिरफ्तार किया था।
2020 से कोर्ट से वांछित था राम कुमार
कोर्ट ने 2020 में राम कुमार उर्फ रामा को भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया था। जो छीनाझपटी के मामले में कोर्ट से वांछित था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने फील्ड वर्क करके राम कुमार उर्फ रामा को बालीवाल से गिरफ्तार कर लिया।
कल कोर्ट में पेश किया जाएगा अपराधी
SHO सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल नीरज और बलजीत शामिल थे। उधर, हरोली के DSP मोहन लाल रावत ने कहा कि पुलिस का उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। एक अपराधी को बालीवाल से अरेस्ट किया है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.