• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Una
  • Una News : Lahaul Spiti Team Learned Modern Technology, Mushroom Farm Una Visited, Agriculture Expert Dr. Yusuf Khan

लाहौल स्पीति के दल ने जानी आधुनिक तकनीक:ऊना में मशरूम फार्म का किया विजिट, कृषि विशेषज्ञ यूसुफ खान ने बताए हाइड्रोपोनिक के टिप्स

ऊना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
किसान हाइड्रोपोनिक तकनीक की जानकारी लेते हुए। - Dainik Bhaskar
किसान हाइड्रोपोनिक तकनीक की जानकारी लेते हुए।

हिमाचल के ऊना जिले के नंगल सलांगड़ी स्थित खान मशरूम फार्म एंड ट्रेनिंग सेंटर का लाहौल स्पीति के उदयपुर के किसानों के दल ने एक्सपोजर विजिट किया। इस दौरान किसानों के 30 सदस्यीय दल ने मशरूम और हाइड्रोपोनिक तकनीक के बारे में उपयोगी जानकारी हासिल की। ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख डॉ. यूसुफ खान ने किसानों को मशरूम की खेती और हाइड्रोपोनिक तकनीक पर लेक्चर दिया।

जिसमें उन्होंने हाइड्रोपोनिक तकनीक के बारे में उपयोगी टिप्स दिए।

आत्मा प्रोजेक्ट के तहत की एक्सपोजर विजिट
यूसुफ खान ने कहा कि इस तकनीक के माध्यम से बिना मिट्‌टी के पौधे उगाए जा सकते हैं। कहा कि युवा नौकरियों के पीछे न भागें, बल्कि स्वरोजगार अपनाएं। कृषि विशेषज्ञ ने किसानों के दल को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, लाहौल स्पीति के उदयपुर ब्लॉक के BTM विजेंदर कुमार ने कहा कि किसानों के दल ने आत्मा प्रोजेक्ट के तहत एक्सपोजर विजिट की है।

उदयपुर ब्लॉक के किसानों का दल।
उदयपुर ब्लॉक के किसानों का दल।

कहा कि किसानों को मशरूम खेती और हाइड्रोपोनिक तकनीक के बारे में प्रैक्टिकली जानने का मौका मिला है।

हजारों को दे चुके हैं ट्रेनिंग
डॉ. यूसुफ खान ने अपने फार्म हाउस में ट्रेनिंग सेंटर भी खोला है, जो नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। जहां यूसुफ हिमाचल सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रगतिशील किसानों को मशरूम और हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह किसानों और स्वयं सहायता समूहों को मशरूम व बेमौसमी सब्जियों का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यही नहीं हिमाचल के अलावा पंजाब के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स भी उनके सेंटर पर मशरूम, हाइड्रोपोनिक तकनीक और बेमौसमी सब्जियों के बारे में टिप्स लेते देखे जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...