• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Una
  • Una News : Una Education News, Community Participation Awareness Camp, Diet Dehlan, Former MLA Satpal Raizada

ऊना में शिक्षक व SMC सदस्यों को बताए दायित्व:सतपाल रायजादा ने गुणात्मक शिक्षा पर दिया जोर, बोले- जिम्मेदारी से करें काम

ऊना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
 समारोह में उपस्थित पूर्व विधायक सतपाल रायजादा व अन्य।  - Dainik Bhaskar
 समारोह में उपस्थित पूर्व विधायक सतपाल रायजादा व अन्य। 

हिमाचल के ऊना स्थित डाइट देहलां में सामुदायिक सहभागिता जागरूकता शिविर और वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने अध्यक्षता की। सतपाल रायजादा ने गुणात्मक शिक्षा और स्टूडेंट्स की सुरक्षा के प्रति सभी शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों को जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने सुखाश्रय योजना और बजट में स्कूलों में 40 हजार डेस्कों की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

डाइट प्रिंसिपल ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
डाइट प्रिंसिपल राकेश अरोड़ा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने डाइट में प्रशिक्षुओं की संख्या 25 से 50 करने और खाली पदों को भरने की मांग सतपाल रायजादा के समक्ष रखी। जिस पर पूर्व विधायक ने प्रिंसिपल द्वारा रखी मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

स्टूडेंट्स ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
वहीं, समारोह के दौरान प्रतिभागियों को स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा और स्टूडेंट्स की सुरक्षा के प्रति एसएमसी सदस्यों के दायित्वों के बारे में जागरूक किया गया। समारोह में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर एजुकेशन ब्लॉक ऊना के सभी स्कूल के प्रमुख, एसएमसी अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, बीआरसीसी, जेई, डीएलएड सहित लगभग 450 प्रतिभागी उपस्थित रहे।