ऊना अस्पताल को मिला ऑर्थो OT टेबल:इंडियन ऑयल ने CMO को सौंपा, DC राघव शर्मा ने IOC का थैंक्स किया

ऊना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
DC राघव शर्मा ऑपरेशन थिएटर में ऑर्थो ओटी टेबल का अवलोकन करते हुए। - Dainik Bhaskar
DC राघव शर्मा ऑपरेशन थिएटर में ऑर्थो ओटी टेबल का अवलोकन करते हुए।

हिमाचल के ऊना जिले के पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पाइप लाइन डिवीजन ने रीजनल अस्तपाल ऊना को ऑर्थो ऑपरेशन थिएटर टेबल प्रदान की है। यह मेडिकल उपकरण लगभग साढ़े 6 लाख रुपए का है। इस उपकरण से ऑर्थो रोगियों को सुविधा मिलेगी।

बता दें कि IOC ने सोशल कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी के तहत ऑर्थो ऑपरेशन थिएटर दिया है। जिसे कंपनी के महाप्रबंधक ने DC राघव शर्मा के माध्यम से सीएमओ को सौंपा। राघव शर्मा ने सामाजिक सेवा के प्रति IOC प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि यह उपकरण भविष्य में ऊना जिला के ऑर्थो से संबंधित रोगियों के उपचार में मददगार साबित होगा।

रीजनल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में DC राघव शर्मा व अन्य।
रीजनल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में DC राघव शर्मा व अन्य।

IOC ने जनसेवा के अनेक कार्य किए
वहीं, IOC के DGM प्रशांत ठाकुर ने कहा कि IOC ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। इस उपकरण की कीमत साढे़ 6 लाख रुपए है। कहा कि इससे पहले भी IOC द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जनसेवा के अनेक कार्य किए हैं। इस मौके पर CMO डॉ. मंजू बहल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रमन शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।