हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित इंदिरा स्टेडियम में अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल लिए गए, जिसमें लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की देखरेख में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने टीम में जगह पाने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपनी परफॉर्मेंस दिखाई।
चयन समिति ने खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को अलग-अलग परखा। जिन खिलाड़ियों की ट्रायल में परफॉर्मेंस बेहतर रही, उनमें से 25 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जिन्हें प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया। शिविर में खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बारीकियां सीखने को मिलेंगी। इन खिलाड़ियों में से ऊना जिले की क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।
ऊना की चयनित टीम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा करवाए जाने वाली अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो 7 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच ऊना के इंदिरा स्टेडियम, बिलासपुर के लुहुण ग्राउंड, नादौन के अमतर क्रिकेट स्टेडियम और जेएनवी पेखूबेला में कराए जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.