हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार रात को सरकारी डॉक्टर को आवास पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा है। डॉक्टर रिजनल अस्पताल ऊना में बतौर शिशु रोग विशेषज्ञ कार्यरत है। विजिलेंस विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विपन चंद्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि डॉक्टर विपन चंद्र शर्मा अपने आवास पर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। सूचना के आधार पर DSP अनिल मेहता के नेतृत्व में टीम ने डॉक्टर के आवास पर छापामारा। उस दौरान डॉक्टर आवास पर बच्चों की जांच करते पाए गए। विजिलेंस टीम ने डॉ विपन से आवास पर काफी देर तक पूछताछ की। जिस समय विजिलेंस की टीम डॉक्टर के आवास पर पहुंची, उस समय काफी संख्या में लोग अपने बच्चों की जांच करवाने के लिए आए हुए थे। इससे साफ है कि डॉक्टर काफी दिनों से अस्पताल में ड्यूटी के बाद आवास पर मरीजों की जांच करते आ रहे हैं।
DSP अनिल मेहता ने कहा कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। विजिलेंस थाना में डॉ. विपन चंद्र शर्मा के खिलाफ HPPSCP एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.