प्रेमिका का नाम लेकर फंदे से लटक गया प्रेमी:रो - रो कर बनाया वीडियो मौत के लिए प्रेमिका और उसके घर वालों को ठहराया जिम्मेदार

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रेमिका का नाम लेकर फंदे से लटक गया प्रेमी - Dainik Bhaskar
प्रेमिका का नाम लेकर फंदे से लटक गया प्रेमी

प्यार में धोखा मिला, तो युवक ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने 58 सेकेंड का एक वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में पखे के पीछे एक फंदा लटका नजर आ रहा है। युवक ने आत्महत्या से पहले प्रेमिका और उसके माता पिता का ना लिया और कहा मेरी मौत के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं किसी और को ना फंसाया जाए।
प्रेमिका और उसके परिजनों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

घटना बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के 2 बी की है। यहां सौरव शिशु विद्या मंदिर के छत के ऊपर कमरे में 25 वर्षीय युवक कुणाल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वीडियो के साथ- साथ युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में भी युवक ने प्रेमिका के द्वारा धोखा को अपनी मौत की वजह बताया है।
युवक पर चल रहे थे कई गंभीर मामले

पुलिस ने मोबाइल से वीडियो और सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के ऊपर अलग-अलग थानों में लगभग 9 मामले दर्ज थे l जिसमें आर्म्स एक्ट, चोरी,पॉक्सो सहित अन्य तरह के अपराध का मामला शामिल है। फिलहाल मृतक के ऊपर दो मामला चल रहा था l

परिजनों ने बताया शादीशुदा है बेबी
उसके परिजनों को आत्महत्या की जानकारी तब मिली जब मृतक कमरे से नहीं निकला। बहन ने आवाज लगायी दरवाजा खटखटाया फिर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। खिड़की खोलकर देखा तो कुणाल पंखे में फंदा डालकर मर चुका था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची और शव को उतार कर मामले की जांच शुरू की तो मौके से एक सुसाइड नोट मिला ।

सुसाइड नोट में आत्महत्या का जिम्मेदार बेबी कुमारी नाम की एक लड़की और उसके माता पिता को बताया है l बेबी कुमारी शादीशुदा है जो मृतक के दोस्त की पत्नी है. सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर नेयाज अंसारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है l प्रेमिका और घरवालों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...