दुर्गा पूजा के सिलसिले में कोल्हान के तीनों जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारी की समीक्षा शुक्रवार को कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने उपायुक्त कार्यालय में की। मौके पर डीआईजी अजय लिंडा समेत तीन जिलों के डीसी, एसएसपी-एसपी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल तक पूजा का आयोजन काफी सादगी भरा रहा। इसलिए इस बार श्रद्घालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ेगी। देश के कई हिस्सों में पूजा के दौरान धार्मिक तनाव देखने को मिला है। इसलिए दुर्गा पूजा के शुरुआती दिन से विसर्जन तक प्रशासन हाई अलर्ट पर रहेगा। प्रशासनिक तैयारी 26 सितंबर से शुरू की जा रही है।
पंडालों में एक अक्टूबर से प्रतिमा दर्शन व सजावट देखने के लिए श्रद्घालु आएंगे और 5 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन होगा। कोल्हान आयुक्त ने बैठक में जिलावार लाइसेंसी-गैर लाइसेंसी पंडालों, अतिसंवेदनशील- संवेदनशील पंडाल, थाना-वार शांति समिति बैठक की स्थिति, विसर्जन मार्ग, यातायात व्यवस्था, पंडालों में व्यवस्था, अग्निशमन, एंबुलेंस, दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं चिकित्सक प्रतिनियुक्ति, ड्राई डे, कंट्रोल रूप आदि की चर्चा की।
आयुक्त ने कहा- पूजा पंडालों में सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करनी होगी। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तीनों जिलों में प्रशासनिक स्तर पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की जाएगी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे।
प्रशासन की ये है तैयारी
आयुक्त ने कोल्हान में नशाखोरी को रोकने पर भी तीनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों संग चर्चा की। तय हुआ- तीनों जिला में नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे एंट्री ड्रग कैंपेन में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, अभिभावको, एसएचजी से जुड़ी महिलाओं व क्षेत्र में सक्रिय एनजीओ की सहायता ली जाएगी। आयुक्त ने कहा- नशामुक्ति के लिए एसओपी तैयार किया जाएगा। इसे तीनों जिलों में सामान्य रूप से लागू किया जाएगा।
ये निर्णय भी लिए गए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.