शहर में मंगलवार को 8 मिली मीटर बारिश हुई। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सोमवार के मुकाबले 4.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम 4 बजे के बाद करीब घंटे भर जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के रांची केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया- बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण अगले दो दिनों तक राज्य में बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी होगी। चक्रवात मंगलवार शाम छत्तीसगढ़ और झारखंड बॉर्डर के आसपास पहुंचा। इस कारण 21-22 सितंबर को पूरे राज्य में बारिश होगी। बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है। 23 सितंबर से बारिश में कमी अाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.